careerएजुकेशनकैरियर

RRB Group D CBT Date: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की CBT दो चरणों करने के विरोध में अभ्यर्थियों का हंगामा

RRB Group D CBT Date 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर पहले सूचना दी गई थी कि यह परीक्षा एक चरण में होगी, लेकिन बोर्ड ने इसे  बदलकर दो चरणों में करने का ऐलान किया तो अभ्यर्थी भड़क उठे। ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर तृस्तरीय कर देने के विरोध एवं पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने भगवानपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।

इससे करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेलवे के वरीय पदाधिकारी कमांडेंट सोनपुर श्रीनिवास राव, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर,  एसडीपीओ सदर राघव दयाल आदि पदाधिकारी पहुंचे और छात्रों को बातचीत कर हटाया।

बक्सर में भी छात्रों का हंगामा:

 बक्सर में भी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को आंदोलन शुरू किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम करने साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पटना – वाराणसी रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए ठप रही। दो ट्रेनें स्टेशन पर खड़ीं। इटाढ़ी गुमटी पर भी एक ट्रेन खड़ी। करीब साढ़े 12 बजे से स्टेशन पर छात्र पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी चौकसी कर रहे हैं।

नवादा में पथराव कर पटरियां उखाड़ीं

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में की गयी भारी गड़बड़ी के विरोध में मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। सुबह की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन गुजर जाने के बाद शुरू हुआ यह हंगामा लाखों की क्षति कर गया है। स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने वाली सीट समेत पटरी दुरुस्त करने वाली मशीन को बुरी तरह से तोड़ दिया गया जबकि पटरी के कपलिंग निकाल दिए गए। ट्रेन गुजरने वाली पटरी पर साइड में रखे पटरी को डाल दिया गया। मौके पर कम ही सवारियां मौजूद थीं जो हंगामे के बाद भाग खड़ी हुई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button