दुर्ग

स्वच्छ्ता प्रतियोगिता का विधायक,महापौर व आयुक्त ने किया शुभारंभ

12 विषयो में होंगे स्वच्छता प्रतियोगिता:-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर निगम ने अलर्ट:

-स्वच्छतम प्रतियोगिता आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी एव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक पर जाए: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSehdZZ9w6fvbAM2zCZ7VjKqXy8xt28y_quctlnnHqlB9BVjTQ/viewform?usp=sf_link फीडबैक अवश्य करे:

दुर्ग / स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर निगम दुर्ग द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन किए और बेहतर क्रियान्वयन हेतु विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,भास्कर कुंडले,एल्डरमेन राजेश शर्मा,हरीश साहू,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान,नोडल अधिकारी जावेद अली एवं अन्य के मौजूदगी में स्वच्छतम प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ किया।
विधायक अरुण वोरा ने कहा शहरवासियों से अपील करते हुए हम सबकी बड़ी कल्पना है दुर्ग को पूरे देश मे नम्बर 1 लाने की इस आधार पर निश्चित रूप से आप सभी शहरवासियों की सहयोग जरूरी है।

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा आने वाले स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 में दुर्ग को नम्बर 1 लाने की मंशा है की पूरे देश मे दुर्ग निगम स्वच्छ्ता रेंकिंग में नम्बर 1 आये इसके लिए शहरवासियों से अपील की है स्वच्छतम सर्वेक्षण में हमारा साथ दे स्वछतम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्तृत किया जाएगा।स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अभियान के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर जैसे-मोहल्ला, कालोनी स्कूल,होटल रेन्द्रोबार महाधिक क्षेत्र,हॉस्पिटल,आंगनबाड़ी,बैंक,गार्डन,SHAM, धार्मिक संस्थान इत्यादि में में बेहतर सफाई एव उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता कराए जाने का निर्णय लिया है।

इस हेतु प्रत्येक श्रेणी में निरीक्षण समिति बनाया गया है जो संबंधित क्षेत्र का मूल्यांकन कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे।जिसमे सभी जैसे स्वच्छतम वार्ड वार धार्मिक संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान कर पुरुस्कृत किय्या जाएगा।स्वच्छतम वार्ड के तहत समिति द्वारा सभी वार्डो में घूमकर सफाई व्यवस्था,गीला,सूखा पृथकीकरण, होम कम्पोस्टिंग, शौचालय सफाई,खाली प्लाट में सफाई,मलमा प्रबंधन,प्लास्टिक के उपयोग इत्यादि के आधार मूल्यांकन किया जाएगा।

स्वच्छतम हॉटल बाजार,सामाजिक क्षेत्र,हॉस्पिटल,आंगनबाड़ी,

कार्यलय,बैंक,गार्डन एसएलआरएम,धार्मिक संस्थानों में सफाई व्यवस्था,कूड़ेदान के उपलब्धता ,कम्पोस्टिंग कार्य,शौचालय की स्थिति,कचरा प्रबंधन गीला सूखा कचरा अलग अलग की स्थिति,प्लास्टिक प्रतिबंध,नागरिक प्रतिक्रिया इत्यदि के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। स्वच्छतम प्रतियोगिता आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी एव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक पर जाए https:/docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSehdZZ9w6fvbAM2zCZ7VjKqXy8xt28y_quctlnnHqlB9BVjTQ/viewform?usp=sf_link में भी अपना फीडबैक दे सकते है। कार्यक्रम के अवसर पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक अभियंता आर.के. पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान,नोडल अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता शिव शर्मा, थानसिंग यादव,पीआईयू शेखर वर्मा,राहुल,सन्नी गौस्वामी,पप्पू श्रीवास्तव,ईश्वर वर्मा,राजकुमार पाली,अजय मिश्रा,हेमन्त तिवारी समेत अन्य मौजूद थे

-स्वच्छ सर्वेक्षण दु हजार बाईस, अब दुर्ग ह मैदान मे आईस:
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022

दुर्ग वासी आपके सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश में दुर्ग शहर को 83 से 17 वां रैंक एवं 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है। इस बार हमारा प्रयास नंबर 01 आने का है। इसमें आपसे संबंधित कुछ सवाल है एवं फोन से इस प्रकार के प्रश्न भी आपसे पूछे जाएँगे । “हमारे दुर्ग शहर को देश में नंबर 01 लाने के लिए आपसे सहयोग की अपेक्षा है”

क्या आप जानते हैं कि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में दुर्ग शहर को पूरे देश में 17वां स्थान मिला था? क्या आप जानते हैं कि आपका दुर्ग शहर इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है?
क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुर्ग शहर को नंबर 01 लाना चाहते हैं? क्या आपके घर / दुकानों से प्रतिदिन कचरा एकत्र किया जाता है?क्या आप प्रतिदिन सफाई दीदीयों को गीला सूखा एवं हानिकारक कचरा अलग अलग करके देते हैं?

क्या आप यूजर चार्ज / टैक्स का भुगतान करते है? क्या आप जानते है कि खुले पर मलबा फेकनें / कचरा फेकने / जलाने / जानवर के मल पर जुर्माना लगाया जाता है?क्या आप जानते है कि आपके शहर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध है जिसके उपयोग पर जुर्माना लगाया जाता है?क्या आप अपने आस-पास के क्षेत्र को हमेशा साफ-सुथरा पाते हैं?क्या आपके क्षेत्र की सड़को पर झाडू लगाया जाता है?

क्या आप गुगल पर निकटतम सार्वजनिक / सामुदायिक शौचालय खोज सकते हैं एवं शौचालय स्वच्छ हुए है?
क्या आपने स्वच्छता संबंधी एवं मलबा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए स्वच्छता ऐप या निदान 1100 के बारे में जानते है?क्या आप नेकी की दीवार, फुड बैंक, बर्तन बैंक, झोला बैंक आदि के बारे में जानते है?क्या आप जानते हैं कि कोविड-19 के तहत क्वारंटाइन किए गए घरों से कचरा अलग से एकत्र किया जाता है?क्या आप जानते है कि आपके शहर में कई परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से गीले कचरे से खाद बना रहे हैं?

क्या आप देखते हैं कि लोग अब खुले में शौच / पेशाब न करने के प्रति अधिक जागरूक हो गए हैं?क्या आप जानते है सफाई कर्मियों द्वारा सुरक्षा उपकरण पहनकर सेप्टिक टँक / सीवर लाईन को मशीन से साफ कर मल का निपटान कर जल का उपयोग सिचाई हेतु किया जा रहा है?क्या आपके शहर में स्वच्छता हेतु जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी संदेश दिया जा रहा है एवं आप स्वच्छता के प्रति जागरूक है?क्या आप जानते है कि आपके शहर में स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिता जैसे स्वच्छतम् वार्ड, स्कूल, कार्यालय,होटल, कॉलोनी, हॉस्पिटल, बाजार इत्यादि कराई जा रहा है?क्या आपने आजादी के अमृत महोत्सव (75 साल) के तहत हर घड़कन है स्वच्छ भारत की स्वच्छता गीत सुना है!

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button