दुर्ग

जल जीवन मिशन की हुई वर्चुअल बैठक

दुर्ग / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर भुरे ने वर्चुअल बैठक में सभी एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्य को प्राथमिकता से लें तथा सतत् रूप से निगरानी करें। सहायक अभियंता एवं उपअभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर योजना में प्रगति लायें।

रेट्रोफिटिंग योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण कर प्रत्येक घरों में टेप के माध्यम पेयजल प्रदाय करें। ग्राम स्तर पर किसी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित रूप से निराकृत करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि जिन ठेकेदारों के कार्य संतोषजनक नहीं है उनके अनुबंध को तत्काल निरस्त करें। साथ ही ठेकेदारों की बैठक लेकर कार्य में प्रगति लाया जाय। बैठक में अश्वनी देवांगन सी.ई.ओ. जिला पंचायत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग वर्चुअल रूप से सभी एस.डी.एम. जुडे़ थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button