व्यापार

UIDAI ने लिया यह बड़ा फैसला, देश के करोड़ों लोगों को होगा फायदा- चेक करें डिटेल

Aadhaar Card News: विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India-UIDAI) देश के 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra-ASK) की स्थापना करने की योजना बनाई है। यहां आपको एक ही जगह पर आधार (Aadhaar Card) से जुड़ी सभी सर्विसेज मुहैया करवाई जाएंगी। UIDAI ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है।

आधार सेवा केंद्र उन 35000 आधार केंद्रों के अलावा होंगे, जो अभी देश भर में चल रहे हैं। देश के कई बैंकों (Banks), पोस्ट ऑफिस (Post Office), बीएसएनएल (BSNL) और राज्य सरकारों (State Govts) की मदद से अभी देश भर में 35 हजार आधार केंद्र संचालित हो रहे हैं। ये केंद्र देश के सभी महानगरों, सभी राज्यों की राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेशों में खोले जाएंगे।

बेहद जरूरी डाक्यूमेंट्स है आधार 

बता दें कि भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड देश के प्रत्येक नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। वर्तमान में यह जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड अहम है। यह विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी किया जाता है। बता दें कि लोगों की सुविधाओं के लिए UIDAI कई सेवाएं उपलब्ध कराता है। बता दें कि आधार सेवा केंद्रों (ASK) सप्ताह के सभी 7 दिनों में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है।

आधार सेवा केंद्र पर उपलब्ध सर्विसेज

आधार सेवा केंद्रों पर जाकर आप आधार कार्ड बनवाने (Aadhaar Card Enrolment) से लेकर आधार में नाम (Aadhaar Name Change) , एड्रेस चेंज  (Address Change in Aadhaar Card) भी करवा सकते हैं। साथ ही यहां आप अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Update) भी करवा सकते हैं।

आधार सेवाओं के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (Online appointment for Aadhaar Services)

आधार सेवा केंद्र परियोजना के साथ, UIDAI ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग सुविधा शुरू की है। यूआईडीएआई द्वारा संचालित सभी आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम का पालन करते हैं, जहां कोई भी आधार नामांकन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है या किसी भी सुविधाजनक ASK पर अपडेट कर सकता है। बता दें कि आधार सेवाओं के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर विजिट कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button