दुर्ग

मतदाता दिवस पर 1 राज्यस्तरीय, 7 जिला स्तरीय और पाटन से लक्की ड्रॉ विनर हुआ घोषित

लाईव प्रसारण के लिए लिंक-
Facebook -https://www.facebook.com/CEOChhattisgarh
twitter-https://twiter.com/CEOChhattisgarh
Youtube-twitter-https://youtube.com/CEOChhattisgarh

दुर्ग / राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का राज्य स्तरीय आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सीमित रूप में करने का निर्णय लिया गया है। मतदाता दिवस के अवसर पर श्री टी. बालन को राज्य स्तरीय पुरस्कार, डॉ. मीना, श्रीमती संतोषी सोनकर, श्रीमती चमेली पारकर, श्रीमती वीरा यादव, सुदामा परगनिहा, छबिलाल साहू, श्रीमती राजेश्वरी दुबे को जिला स्तरीय पुरस्कार, सुश्री तारिणी पॉल को नवीन पंजीकृम मतदाता में से लकी ड्रा विनर दिया जाएगा।

कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब इत्यादि के माध्यम से प्रातः 11ः00 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर 25 जनवरी को सभी नागरिक और मतदाता दिए गए सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button