
तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 4 रन से मिली करीबी हार के बाद टीम इंडिया का पांचवीं बार सूपड़ा साफ हो गया। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम से उम्मीद वनडे में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक भी मैच नहीं जीत पाई और साउथ अफ्रीका ने उसका 3-0 से उसका क्लीन स्वीप कर दिया। 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत के तीन बल्लेबाजों- दीपक चाहर, शिखर धवन और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया, इसके बावजूद टीम जीत के बेहद करीब जाकर इससे महरूम रह गई।
निचले क्रम में दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद 54 रन बनाकर अपना आईपीएल वाला रूप दिखाया। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरी सीरीज में टीम कई गलतियों को बार बार दोहराती चली गई, जो उसके लिए हार की वजह रही। आइए आपको बताते हैं कि वो कौन सी पांच वजह रही, जिसके चलते टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी
वनडे सीरीज हारने की एक बड़ी वजह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहना रहा। टॉप ऑर्डर में शिखर धवन और विराट कोहली ने अच्छे रन बनाए लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले। पंत ने दूसरा वनडे छोड़कर बाकी सब में निराश किया। श्रेयस अय्यर के अलावा इस सीरीज से वनडे में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर भी नहीं चले।
कप्तान केएल राहुल फ्रंट से लीड करने में असफल
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन ऐसा लग रहा था कप्तानी के चलते राहुल की बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। वह टीम को फ्रंट से लीड नहीं कर पा रहे थे। सीरीज के पहले वनडे में 12 और तीसरे वनडे में उन्होंने केवल 9 ही रन बना पाए। दूसरे मैच में राहुल ने 55 रन का योगदान दिया, लेकिन फिर टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई।
गेंदबाजों ने शुरुआती सफलता नहीं दिलाई
भारतीय गेंदबाज पहले दो वनडे में टीम को शुरुआती सफलता नहीं दिला पाए। हालांकि इसके बाद टीम मिडिल ऑर्डर में भी विकेट नहीं चटका पाई। क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर डुसेन के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। डिकॉक ने दो मुकाबलों में शतक और अर्धशतक ठोका।
गलत टीम संयोजन सवालों के घेरे में
वनडे सीरीज में टीम का कॉम्बिनेशन सही नहीं रहा। टीम 5 ही बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी। शुरुआती मुकाबलों में वेंकटेश अय्यर जैसे ऑलराउंडर से गेंदबाजी भी नहीं कराई गई।
ऋषभ पंत का गैरजिम्मेदाराना शॉट
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत को फेहलुकवायो ने पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। पंत ने दूसरे वनडे में 85 रन बनाए थे। लेकिन पहले वनडे में भी उनके बल्ले से केवल 16 ही रन निकले थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com