जुर्म

10 साल से लापता था बेटा, अब देखते ही मां का ये रिएक्शन आया सामने

भरतपुर: हरियाणा के कैथल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने 10 साल पहले बिछड़ चुके बेटे से मिली. दरअसल, कैथल की कमल कॉलोनी का रहने वाला सनी 15 साल पहले पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था. लेकिन जब वह घर वापस आया तो वह मानसिक रूप से विकलांग हो चुका था. इसी के चलते एक दिन वह घर से निकला और वापस नहीं आया. उसके माता-पिता ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की. लेकिन उनके बेटे सनी का कुछ पता नहीं लग पाया. बेटे के इंतजार में सनी के पिता की भी मौत हो गई. अब जब सनी 10 साल बाद अपनी मां से मिला तो उसकी मां के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे. वह अपने बेटे को पाकर बहुत खुश हैं.

जानकारी के अनुसार, सनी जब घर छोड़कर चला गया था तो वह राजस्थान पहुंच गया. मानसिक रूप से विकलांग सनी जब भरतपुर में स्थित ‘अपना घर’ आश्रम वालों को मिला, तो वे लोग उसे अपने साथ आश्रम ले आए. यहां वे लोग रहते हैं जो असहाय होते हैं. सनी यहां पूरे 10 साल तक रहा. जब उसकी मानसिक हालत में सुधार होने लगा तो उसने आश्रम वालों को बताया कि वह कैथल का रहने वाला है. आश्रम वालों ने भी सनी की मदद की और पुलिस की मदद से उसके घर में संपर्क किया. जैसे ही सनी की मां रविंद्र कौर को पता लगा कि उनका बेटा ‘अपना घर’ आश्रम में है. वह फौरन वहां पहुंची और बेटे सनी को अपने साथ घर ले आई.

सनी की मां रविंद्र कौर ने बताया कि उनका बेटा पढ़ने में बहुत होशियार था. इसलिए पढ़ाई के लिए उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा था. लेकिन जब वह घर आया तो उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह अचानक से घर से चला गया और वापस ही नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘हमने सनी को ढूंढने के लिए हर मंदिर और गुरुद्वारों में जाकर भी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया. सनी के पिता भी देहांत से पहले इसी उम्मीद में थे कि उनका बेटा शायद वापस आ जाए.’ रविंद्र कौर ने बताया, ‘इस बीच सनी की बहन की भी शादी हो गई. अब जब मेरा बेटा मुझे मिल गया है तो मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर पा रही हूं.’ वहीं, सनी भी अपनी मां से मिलकर बहुत खुश हुआ. एक दूसरे को देखकर मां और बेटे दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button