Bank of Baroda दे रहा 25 लाख रुपये तक की ये सुविधा, जानें कौन उठा सकता है इसका लाभ?

Bank of Baroda Overdraft Facility: अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं या फिर आपको अपने फर्म के लिए फाइनेंशियल हेल्प चाहिए तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) उन ग्राहकों को 25 लाख रुपये तक की सुविधा दे रहा है जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अपने कारोबार को बढ़ाना चाह रहे हैं। BoB ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है।
क्या कहा बैंक ने?
बीओबी (BoB) ने अपने ट्वीट में कहा है, ”करो अपने बिजनेस का एक्सपेंशन, अब अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ। अपने व्यवसाय की वृद्धि व विकास के लिए Bank of Baroda की ओवरड्राफ्ट सेवाओं का उपयोग करें।” बता दें कि ई-कॉमर्स पर कारोबार के लिए बड़ौदा ओवरड्राफ्ट के जरिये आपको 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। आपको कितनी ओवरड्राफ्ट सीमा मिलेगी, ये अकांउट हिस्ट्री, भुगतान रिकॉर्ड या क्रेडिट स्कोर के आधार पर की जाती है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
BoB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबकि, यह सुविधा पूरी तरह पेपरलेस है। बड़ौदा ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। BRLLR पर 2.35% + स्ट्रेरटेजिक प्रीमियम देना होगा। ओवरड्राफ्ट सीमा का 1.35%+ जीएसटी हर साल भरना होगा। इंस्पेक्शन चार्ज 1,000 पर विजिट है। बता दें कि बैंक अपने क्रेडिट ब्यूरो स्कोर और Flipkart पर उनके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के आधार पर सेलर्स का तुरंत मूल्यांकन करता है, जिससे ऋण स्वीकृति प्रक्रिया (loan approval process) आसान और जल्दी हो जाती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com