कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2020 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का परिणाम शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया। एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेेक कर सकते हैं।
यह परीक्षा 11, 12 और 15 नवंबर 2021 को आोजित की गई थी। ग्रेड सी के लिए 3608 और ग्रेड डी के लिए 13445 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। स्किल टेस्ट का कार्यक्रम आयोग की ओर से बाद में जारी किया जाएगा।
देखिए कट ऑफ मार्क्स-
आयोग ने साफ किया है कि उत्तरकुंजी को लेकर आपत्तियों पर अच्छी तरह से विचार किया गया और जहां आवश्यकता हुई संशोधन किया गया है। सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर 28 जनवरी से 15 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com