व्यापार

SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट, 6 घंटे से ज्यादा ठप रहेगी ये सर्विसेज

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, एसबीआई अगले कुछ घंटों के लिए अपनी डिजिटल सेवाएं ठप करने वाला है। एसबीआई की ओर से इसकी जानकारी दे दी गई है।

क्या कहा एसबीआई ने:  22 जनवरी, 2022 को तड़के दो बजे से सुबह 08.30 बजे तक कुछ डिजिटल सेवाएं ठप रहेंगी। इनमें इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई सेवाएं शामिल हैं। बैंक के मुताबिक टेक्निकल अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। इस वजह से ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है। एसबीआई ने इसके लिए खेद भी जताया है। कहने का मतलब ये है कि 6 घंटे से ज्यादा ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है।

आपको बता दें कि एसबीआई समय-समय पर मेंटेनेंस के लिए अपनी सर्विसेज को कुछ घंटो तक ठप रखता है। इस संबंध में बैंक की ओर से जानकारी भी दे दी जाती है। आमतौर पर ये देखा गया है कि बैंक रात के वक्त में  टेक्निकल अपग्रेडेशन का काम करता है। हालांकि, इस बार सुबह 8.30 बजे तक ये काम चलेगा। इसके बाद एक बार फिर स्थिति सामान्य हो जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button