दुर्ग

पॉलीथिन के खिलाफ 13 दुकानदारों से निगम ने 1100 रुपए का जुर्माना वसूला

दुर्ग । नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज बाजार विभाग की अमले ने पटेल चौक व इंदिरा मार्केट मछली मार्केट में 13  दुकानदारो से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वालों से 1100 रुपए का जुर्मानालिया. निगम अब पॉलिथीन के प्रयोगकरनेवालों को किसी भी तरह से रियायत देने के पक्ष में नहीं है. 75 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन प्रतिबंधित करने के बाद भी पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.

नोडल अधिकारी एवं अनुज्ञापन अधिकारी जावेद अली,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,ईश्वर वर्मा, भुवानदास साहू एवं टीम ने पटेल चौक,इंद्रिरा मार्केट मछली बाजार  दुकानदारों में छापेमारी की कार्रवाई की. पॉलीथिन जब्त किया गया. इसके साथ ही 75 माइक्रोनसेकम मोटाई के पॉलिथीन बिक्री करने पर 13 दुकानदारों से 50-100 का जुर्माना भी वसूला गया. कुल 1100 वसूले इन दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन मिला. मार्केट क्षेत्र में आसपास के सब्जी दुकानदारों को समझाया गया कि पॉलीथिन का उपयोग न करने की चेतावनी दी गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button