शातिर चोर चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, साथ ही उसके कब्जे से 12 कट्टा गेंहू कीमती 15,000 रूपये का बरामद
दुर्ग / पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव दुर्ग, तथा नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव दुर्ग के निर्देशन में बढ़ते चोरी के अपराधों में नियंत्रण एवं अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना प्रभारी भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी धरम सिंह मण्डावी के नेतृत्व में दिनांक 17.01.2022 को पोटियाकला कुन्दरापारा दुर्ग निवासी प्रार्थी अनिल रात्रें के अपने वाहन क्रमांक DI CG-07-JC-7269 में रायपुर से 100 कट्टा गेंहू लोड कर वाहन को कुन्दरा पारा आम रोड के किनारे खड़ी किया था जिसमें से 15 कट्टा गेंहू को आरोपी 01. अमिन सुर्यवंशी 02. शुभम देवागन 03 तिलक सोनकर 04. अनिश राजपूत के द्वारा चोरी किया गया था जरिये मुखबीर की सूचना पर से आरोपीयों से दिनांक 20.01.2022 को बरामद कर आरोपीयों को ज्यडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी पद्मनाभपुर के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धरम मंण्डावी एवं स्टाफ सउनि वास, आर.क्र.1570 बालमुकुन्द साहू, आर. 1552 किशोर सोनी और आर. 1481 पुनेश साहू की भूमिका सराहनीय रही है।
नाम आरोपी – 1. अमित सूर्यवंशी पिता सूरज लाल सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी शंकर नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
- अनिश राजपूत पिता मनोज सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी शंकर नगर थाना मोहन जिला दुर्ग नगर
- शुभम देवांगन पिता सुलिन देवांगन उम्र 19 साल निवासी शंकर नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
- तिलक सोनकर पिता छोटे लाल सोनकर उम्र 27 साल निवासी शंकर नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे http://jantakikalam.com