देश-दुनिया

दुनिया के करोड़पति और अरबपति लोगों के घर हैं. इस वजह से इस जगह की कीमत है ये…

जहां करोड़पति और अरबपति लोगों के घर हैं. इस वजह से इस जगह की कीमत बहुत हाई है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को में एक एक ऐसा घर बिका जिसमें कोई भी बेडरूम नहीं बल्‍कि सिर्फ एक बाथरूम था. दुनिया के इस सबसे खराब घर की कीमत सुनकर लोग शॉक्‍ड रह गए. ये घर करीब 15 करोड़ रुपये में बिका.

कोई भी बेडरूम नहीं

Businessinsider की खबर के अनुसार, ये घर सन 1900 में सिर्फ 320 दिनों में बनाया गया था. इस घर की खास बात है कि इसमें कोई भी बेडरूम नहीं है. सिर्फ एक छोटा सा बाथरूम और किचन है.

15 करोड़ में बिका घर

इस डील के बारे में एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने बताया कि सैन फ्रांसिस्‍को में करीब दो मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपये में एक घर पिछले हफ्ते बिका है जो 120 साल पुराना है. इस घर में सिर्फ एक बाथरूम था लेकिन वर्ल्‍ड वार सेकंड के समय इसमें एक किचन भी बना दिया गया था. इस घर में कोई भी बेडरूम नहीं है.

उम्‍मीद से ज्‍यादा मिली कीमत

इस प्रॉपर्टी के बेचने वाले रीयल एस्‍टेट एजेंट टोड और विली ने बताया कि उनका सोचना था कि इस घर के 12 करोड़ रुपये मिल जाएंगे लेकिन इस घर को खरीदने की होड़ लगी हुई थी इसलिए ये 15 करोड़ रुपये में बिका. 2800 वर्गफीट जगह में यहां सिर्फ बाथरूम ही बना है, बेडरूम नहीं है.

पास में ही रहते हैं करोड़पति लोग

इस घर की इतनी कीमत का राज इस शहर में प्रॉपर्टी की हाई वैल्‍यू के कारण हैं. इसके पड़ोस में ही नोए वैली इलाका है जहां करोड़पति और अरबपति लोगों के घर हैं. इस वजह से इस जगह की कीमत बहुत हाई है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button