जुर्मदेश

मुकदमा वापस नहीं लेने पर सगाई समारोह में जाकर कर दी हत्या, उसके बाद…

फरीदाबाद: फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले कपिल की गांव में ही हो रहे एक सगाई समारोह में गोली मारकर हत्या कर दी गई. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सागर तथा आकाश है. दोनों ही आरोपी तिगांव के रहने वाला हैं.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हत्या की वजह कपिल के भतीजे सोनू की दुकान पर हुई बहसबाजी थी. आरोपियों ने सोनू की दुकान से सामान लेने के बाद पैसे के लेन-देन पर सोनू के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसका मुकदमा थाना तिगांव में दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी सोनू के साथ समझौता करने तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे लेकिन सोनू ने मुकदमा वापस नहीं लिया.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को सोनू और उसका चाचा कपिल अपने गांव में एक लगन सगाई के निमंत्रण पर आए हुए थे. जहां पर आरोपी सागर और आकाश भी उस प्रोग्राम में आया था. वहां पर दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ. आरोपियों ने सोनू और उसके चाचा कपिल पर पुराना मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया परंतु उसने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने सोनू और उसके चाचा कपिल के साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी मारपीट के दौरान आरोपियों ने कपिल पर गोली चला दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. क्राइम ब्रांच द्वारा दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button