जुर्मदेश

खौफनाक वारदात : शराबी पति ने पत्नी के ऊपर फेंक दिया पूरा तेजाब

ससुराल छोड़कर मायके आ गई थी पत्नी।

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में एक खौफनाक वारदात हुई. यहां शराबी पति ने पत्नी के ऊपर इसलिए तेजाब फेंक दिया, क्योंकि वह सिर्फ शराब पीने से मना कर रही थी. गंभीर रूप से झुलसी पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना ब्रम्हपुर प्रखण्ड के भिकछुक राय के डेरा की है.

जानकारी के मुताबिक, जग नारायण बहुत ज्यादा शराब पीता था. इसी बात को लेकर सविता से अक्सर विवाद होता रहता था. इन दिनों सविता अपने मायके में थी. सविता ने बताया जग नारायण उससे मिलने आया और अचानक रात को उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है.

घर वालों ने घायल सविता को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सविता के भाई ने बताया कि नैनीजोर निवासी जग नारायण से उसने अपनी बहन की शादी 2016 में की थी, लेकिन लड़का शराब के नशे का आदि हो गया था. इसी बात को लेकर मेरी बहन और जगनारायण के बीच रोज झगड़ा हुआ करता था.

भाई ने कहा, ‘ऐसे में हम लोगों बहन को अपने घर लेकर आए लेकिन जगनारायण लगातार मेरे पिता पर विदाई करने का दबाव बना रहा था. बहन सविता जाने के लिए तैयार नहीं हुई और उसने कहा कि शराब का नशा छोड़ दो तो साथ चलूंगी. यही बात जग नारायण को अच्छी नहीं लगी और उसने टिफिन में तेजाब लेकर रात में पहुंचा और मौका देकर तेजाब फेंक कर बहन को जान से मारने का प्रयास किया और भाग गया.’

इस घटना के बाद बुरी तरह झुलसी सविता का इलाज बक्सर सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है. डॉक्टर भूपेंद्र ने बताया कि केमिकल का छिड़काव मरीज के शरीर पर किया गया है. जिससे उसकी त्वचा जल चुकी है. इलाज जारी है. पुलिस ने जग नारायण के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button