राजनीति

जानी मानी ‘पोस्टमर गर्ल’ प्रियंका मौर्य हुई बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: लखनऊ में कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल हुए.

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही नेताओं का खेमा बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रतिदिन किसी न किसी नेता द्वारा पाला बदलने की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन फेम प्रियंका मौर्य भाजपा में शामिल हुईं हैं. टिकट न मिलने से नाराज प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि टिकट वितरण की प्रक्रिया में व्‍यापक पैमाने पर धांधली हुई है. बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की शुरुआत की थी. इस कैंपेन के लिए प्रियंका मौर्य कांग्रेस की ‘पोस्‍टर गर्ल’ थीं. हालांकि, उन्‍हें कांग्रेस ने विधानसभा का टिकट नहीं दिया.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button