टेक्नोलॉजी

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को दे रही कई शानदार प्लान ऑफर आइए जानते हैं डीटेल

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं, यूजर्स को उन प्लान्स की तलाश रहती है, जिनमें उन्हें कम कीमत में सबसे ज्यादा बेनिफिट मिले। प्लान्स के महंगे होने के बाद यूजर्स की यह डिमांड और बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया सबसे ज्यादा डेटा वाले कुछ सबसे सस्ते प्लान ऑफर कर रहे हैं। इन प्लान में आपको 84जीबी तक डेटा और फ्री कॉलिंग के अलावा कई अडिशनल बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

रिलायंस जियो का 419 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 3जीबी के हिसाब से टोटल 84जीबी डेटा मिलता है। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

वोडाफोन आइडिया का 475 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया के का यह प्लान डेली 3जीबी डेटा ऑफर करता है। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला कुल डेटा 84जीबी का हो जाता है। रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में देशभर नें सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स के अलावा Vi Movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास 400-450 रुपये की रेंज में डेली 3जीबी डेटा ऑफर करने वाला प्लान नहीं है। कंपनी अपने यूजर्स को 449 रुपये का एक प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में रोज 2.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस हिसाब से 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान में आपको टोटल 70जीबी डेटा मिलता है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें आपको 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button