कोविड 19 के समन्वय एवं निगरानी हेतु नोडल व प्रभारी अधिकारी नियुक्त
दुर्ग / कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व उपचार हेतु निजी हॉस्पिटल के समन्वय एवं निगरानी के लिए अपर कलेक्टर मती पदमिनी भोइ द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी शिकायत तथा किसी प्रकार की शिकायत के निवारण व प्राइवेट अस्पताल को शासकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए समन्वय एवं निगरानी हेतु हाईटेक हॉस्पीटल जुनवानी भिलाई नोडल अधिकारी रोहितास खंडूजा मोबाइल नंबर 808544444, व प्रभारी अधिकारी दीपक मिश्रा मोबाइल नंबर 911171000 को बनाया गया है। स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल सुपेला भिलाई नोडल अधिकारी अखिल मडामे 7773010934 व प्रभारी अधिकारी विपिन जैन मोबाइल नंबर 9826149606 है।
मित्तल हॉस्पीटल जुनवानी भिलाई नोडल अधिकारी ऋषि अग्रवाल मोबाइल नंबर 9893221728 व प्रभारी अधिकारी सुरेश ठाकुर मोबाइल नंबर 9425597714 है। शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जुनवानी भिलाई नोडल अधिकारी जीवन लाल सिन्हा मोबाइल नंबर 6263117917 व प्रभारी अधिकारी डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 है। आई.एम.आई. हॉस्पीटल खुर्सीपार भिलाई के नोडल अधिकारी राजेश कुमार मोबाइल नंबर 7999546011 व प्रभारी अधिकारी दोनर सिंह ठाकुर मोबाईल नंबर 7587842145 है।
एस.आर. हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के नोडल अधिकारी संजय तिवारी मोबाइल नंबर 9200000214 व प्रभारी अधिकारी सचिन भौमिक, मोबाईल नंबर 9907802233 है। नवजीवन हॉस्पीटल चिखली दुर्ग के नोडल अधिकारी इरसाद अहमद मोबाइल नंबर 9685053786 व प्रभारी एस.के. बेहरा हैं। व्ही.वाय. हॉस्पीटल पदमनाभपुर दुर्ग के नोडल अधिकारी विश्वनाथ यादव मोबाइल नंबर 8602164479 व प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिता सावंत मोबाईल नंबर 968595423 है।
वर्धमान हॉस्पीटल राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग के नोडल अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल जैन मोबाइल नंबर 9827112151 व प्रभारी अधिकारी मती प्रियंवदा रामटेके मोबाईल नंबर 7898791489 है। स्टील सिटी हॉस्पीटल महाराजा चौक दुर्ग के नोडल अधिकारी विश्वकांत पाण्डे मोबाइल नंबर 9329527000 व प्रभारी अधिकारी आर.के. कुर्रे मोबाईल नंबर 9407610778 हैं। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पीटल नेहरू नगर भिलाई के नोडल अधिकारी डॉ. संज्ञा मोबाइल नंबर 9992561514 व प्रभारी अधिकारी सीमोन एक्का मोबाइल नंबर 7000615954 हैं। अमृत कलश हॉस्पीटल कादंबरी नगर दुर्ग के नोडल अधिकारी डा. अनुप अग्रवाल मोबाइल नंबर 9329063637 व प्रभारी अधिकारी एस.के. पटेल मोबाइल नंबर 9424225338 है।
सनसाईन हास्पीटल भिलाई के नोडल अधिकारी केयुर देवांगर मोबाइल नंबर 9589081934 व प्रभारी अधिकारी एस.के. पटेल मोबाइल नंबर 9424225338 है। सुविधा हॉस्पीटल खेदामारा जामुल के नोडल अधिकारी शाह फेजल खान मोबाइल नंबर 9329788315 व प्रभारी अधिकारी श्यामल दास मोबाइल नंबर 989385047 है। जीवन दायिनी हास्पीटल के नोडल अधिकारी आनंद तालोले मोबाइल नंबर 8878474410 व प्रभारी अधिकारी एस.के. पटेल मोबाइल नंबर 9424225338 है। ए.यू.एम. हॉस्पीटल मालवीय नगर दुर्ग के नोडल अधिकारी मती सूची तिवारी मोबाइल नंबर 9920267493 व प्रभारी अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 है।
भिलाई नर्सिंग होम मौर्या टाकीज के पास भिलाई के नोडल अधिकारी टोपेन्द्र शुक्ला मोबाइल नंबर 9926116711 व प्रभारी अधिकारी के.के. द्विवेदी मोबाइल नंबर 942555730 है। बी.एम.शाह हॉस्पीटल भिलाई के नोडल अधिकारी एस.व्ही. राहुल मोबाइल नंबर 9630019826 व प्रभारी अधिकारी विपिन जैन मोबाइल नंबर 9826149606 है।
सिटी केयर हॉस्पीटल भिलाई -3 के नोडल अधिकारी तरूण धु्रव मोबाइल नंबर 7869677670 व प्रभारी अधिकारी आशतोष डडसेना है। जीबीआर हॉस्स्पीटल जेवरा सिरसा धमधा नोडल अधिकारी जी. गौतम मोबाइल नंबर 942510909 व के प्रभारी अधिकारी एस.के. पटेल मोबाइल नंबर 9424163444 है। भारती हॉस्पीटल पुलगांव के नोडल अधिकारी आंचल चंद्राकर मोबाइल नंबर 96179899868 व प्रभारी अधिकारी अमित अग्रवाल मोबाइल नंबर 9424224338 है। जामुल हॉस्पीटल के नोडल अधिकारी रधुनंदन शर्मा मोबाइल नंबर 9300297337 व प्रभारी अधिकारी मती सुधा दास मोबाइल नंबर 9893298056 है। के. गुरूनाथ कार्डियेक सेंटर सुपेला भिलाई के. प्रभारी अधिकारी अमित अग्रवाल मोबाइल नंबर 9424224338 है।
सांई ज्योति हॉस्पीटल सिरसागेट भिलाई के नोडल अधिकारी लक्ष्मी मोबाइल नंबर 7079828129 व प्रभारी अधिकारी एम.एल. कुंजाम मोबाइल नंबर 9424163444 है। देवीका नर्सिंग होम सिंधी कालोनी दुर्ग के नोडल अधिकारी भगत रतनानी मोबाइल नंबर 9827935577 व प्रभारी अधिकारी राम ठाकुर मोबाइल नंबर 9424209025 है। जामुल नर्सिंग होम जामुल के नोडल अधिकारी शेखर मोबाइल नंबर 9893159990 व प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार देवांगन मोबाइल नंबर 942425204987 है।
संजीवनी हॉस्पीटल उतई के नोडल अधिकारी संतोष मोबाइल नंबर 9827057204 व प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार देवांगन मोबाइल नंबर 942425204987 है। महिमा हॉस्पीटल कादंबरी नगर दुर्ग के नोडल अधिकारी अजय मोबाइल नंबर 9893360103 व प्रभारी अधिकारी राम ठाकुर मोबाइल नंबर 9424209025 है।
सांई हॉस्पीटल केलाबाड़ी दुर्ग के नोडल अधिकारी अरूण शर्मा मोबाइल नंबर 9300999699 व प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र पांण्डेय मोबाईल नंबर 7999545826 है।
गंगोत्री हॉस्पीटल आर्यनगर दुर्ग के नोडल अधिकारी शिव कुमार साहू मोबाइल नंबर 9617829077 व प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र पांण्डेय नंबर 7999545826 है। जे.एल.एन. हॉस्पीटल आर्यनगर दुर्ग के नोडल अधिकारी प्रमोद बिनायक मोबाइल नंबर 9407983505 व प्रभारी अधिकारी मुकेश रावटे है। ए.एम. हॉस्पीटल भिलाई-3 चरौदा के नोडल अधिकारी कौशल कुमार साहू मोबाइल नंबर 7045704123 व प्रभारी अधिकारी आशतोष डडसेना है।
पल्स हास्पीटल नेहरू नगर भिलाई के नोडल अधिकारी देवेश पुरोहित मोबाइल नंबर 930071764 व प्रभारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर मोबाईल नंबर 9407956255 है। ओम हॉस्पीटल मालवीय नगर दुर्ग के नोडल अधिकारी मति स्तुति तिवारी मोबाइल नंबर 9920267493 व प्रभारी अधिकारी प्रतीक दीक्षिक है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com