सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में महिला उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 19 सीट रखने के मामले में केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मंगलवार को कहा,केंद्र स्पष्ट करे कि उसके आदेश के बावजूद वर्ष 2022 के लिए भी पिछले साल के बराबर ही सीट क्यों सीमित की गई।
शीर्ष अदालत ने केंद्र से कहा कि वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश के लिए आयोजित एनडीए परीक्षा 2021 में महिलाओं सहित कुल उम्मीदवारों की संख्या से जुड़े आंकड़े कोर्ट में पेश करे। जस्टिस एसके कौल व जस्टिस एमएम सुंद्रेश की पीठ ने केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से कहा, सरकार बताए कि यूपीएससी की अधिसूचना के मुताबिक आखिर क्यों वर्ष 2022 के लिए महिलाओं की संख्या 19 तय की गई। कोर्ट ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 6 मार्च को होगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com