छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5614 नए केस मिले, 9 की गई जान, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय भी पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 5,614 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 1499 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 9 लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31,769 पहुंच गई है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, सरगुजा में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। इन जिलों में नाइट कर्फ्यू का भी असर नहीं दिख रहा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम सिंह टेकाम पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं कवर्धा के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 5,614 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 1,499 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुर्ग में 734, रायगढ़ में 528, राजनांदगांव में 313, कोरबा में 308, बिलासपुर में 307, जांजगीर-चांपा में 307, कांकेर में 233, जशपुर में 190, धमतरी में 146, सरगुजा में 121, कोरिया में 113, बालोद में 109, कोंडागांव में 104 नए केस मिले हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 10 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 31,769 हो गई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 11.17 पहुंची 
मंगलवार को 50 हजार 258 सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12.02% से घटकर 11.17% हो गई है। प्रदेश के 9 जिलों में अभी पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम है। कोरोना संक्रमण से कोरबा में 3, दुर्ग, बालोद, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार व बिलासपुर जिले में 1-1 की मौत हुई है। हॉस्पिटल से 219 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 5,796 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। इधर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धमतरी जिले में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया गया है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोरोना की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टरों से जांच कराएं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
11:49