पार्षद नजहत द्वारा वार्ड 40 में हाई मास्क लाइट लगाने वोरा से मांग की

दुर्ग / 40 सुराना कॉलेज वार्ड की पार्षद नजहत परवीन व पूर्व पार्षद अलताफ अहमद के द्वारा दुर्ग के विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अरुण वोरा जी से वार्ड नं. 40 सुराना कॉलेज वार्ड के साईं बाबा मंदिर के पास सिविल लाइन में व रानी लक्ष्मीबाई चौक केलाबाड़ी में एवं कल्लू वेल्डिंग के सामने इनायत विला के पास ग्रीन टेंट हाउस वाले चौक में हाई मास्क लाइट लगाने एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अरुण वोरा जी ने तत्काल अपनी स्वीकृति प्रदान की जिस पर पार्षद नजहत परवीन,पूर्व पार्षद अलताफ अहमद एवं वार्ड के नागरिक प्रकाश शिवनकर,नवाब एजाज चौहान,पाशी अली,अंकित जैन,रमाकांत गोमास्ता, दिनेश नंदनवार, रफीक खान, गुड्डू अली,लतीफ खान,संतोष कश्यप,डॉ. छत्रसाल गायकवाड,कासिम गुड्डू, समीउल्लाह,युसूफ ने वोरा का आभार व्यक्त किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com