भिलाई 03 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी से चोरी गये माल को बरामद किया…

दुर्ग – भिलाई – प्रार्थी राजेन्द्र मेआम पिता स्व. प्रेमदास मेश्रा उम्र 50 साल निवासी 5/6 न्यु कृष्णा नगर स्लाटर हाउस के पास सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.) के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.01.2022 के रात्रि 01:00 बजे से 01.30 बजे के मध्य बालाजी इंडस्ट्रीज प्रोडक्ट लिमिटेड प्लाट नंबर 114 इंजीनियरिंग पार्क स्थखोज के डिस्पेच यार्ड से 03 किलो 90 एम.एम वाले 135 नमः ईक्रोग्राइंडिंग मीडिया वाल को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राण मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस पुरानी मिलाई विश्वास चन्द्राकर के निर्देशन में भिलाई 03 पुलिस टीम द्वारा चोरी गये माल एवं आरोपी की पतासाजी करते हुये जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि जितेन्द्र कुमार बंजारे को टना दिनांक समय को अपने मोटर सायकल में घटना स्थल के आस-पास देखा गया था, संदेह के आधार पर जितेन्द्र कुमार बजारे की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य 02 साथी सूरज पाल एवं रोहित बंजारे के साथ मिलकर डिस्पेव बाई से 03 किलो 90 एम. एम. वाले 135 नम हाईक्रोम ग्राइंडिंग मीडिया बाल को चोरी कर जितेन्द्र कुमार बजारे के मोटर सायकल से नाम जाना बताया.
प्रकरण सदर के अन्य 02 आरोपियों की भी पता तलाश कर हिरासत में लेकी पूछताछ करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने से आज दिनांक 16.01.2022 को गिरफ्तार कर गोरेण्डग के आधार पर आरोपियों के कब्जे से 135 नग हाईक्रोम ग्राईंडिंग मीडिया वाल पटना में प्रयुक्त 01नम हीरो होण्डा साईन मोटर सायकल जप्त किया गया जाकर आरोपियों को यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में पेट्रोलिंग स्टाफ राउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. राकेश सिंह, आर. संदीप सिंह, विजय सिंह, राजेश चन्दौल, ईश्वर लाल भारद्वाज, दीपक गण्डावी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com