रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही इस को लेकर शिकायतें शुरू हो गई हैं। अभ्यर्थियों ने परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। रिजल्ट को लेकर युवा मंच की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर गडबड़ी की शिकायत की गई है।
युवा मंच की तरफ से भेजे शिकायती पत्र में चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरआरबी ने 2019 में उक्त भर्ती के लिए 35 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए जारी नोटिफिकेशन में सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दो चरणों में 20 और आठ गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई किया जाना था। कई कैटेगरी में 13 भर्तियां शामिल की गईं। युवा मंच के संयोजक राजेश सचान का कहना है कि नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीटी-1 में महज स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे। जोन के अनुसार कुल पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराया जाना था।
जबकि आरआरबी ने विभिन्न स्लाट में पदों की संख्या को आधार मानकर अलग- अलग हर स्लाट के लिए उनके पदों पर अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराया। इससे यह हुआ कि उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थी सभी स्लॉट में चयनित हो गए। गड़बड़ यह हुई कि अभ्यर्थियों की एक बड़ी संख्या सभी स्लॉट में अधिक हो गई और परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या 20 गुना के बजाय महज 4-5 गुना हो गई। कहा गया कि यह साजिश के तहत किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com