businesschhattisgarhlifestyleकोरोनाछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कोरोना से मृत्यु प्रकरण में मुआवजा पाने भटक रहे आवेदक…

राशि वितरण का काम तत्काल पूरा करें, अपूर्ण आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे प्रशासन : वोरा

दुर्ग – विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग जिले में कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि वितरण करने का काम तत्काल पूरा करने कहा है। वोरा ने कहा कि काफी लोग मुआवजा राशि के लिए अभी भी भटक रहे हैं। आवेदन अपूर्ण होने या कोई और समस्या होने पर आवेदन निरस्त करने की बजाय आवेदकों को त्रुटि सुधारने या दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका मिलना चाहिए।
वोरा ने आज एडीएम नुपुर राशि पन्ना से इस संबंध में विस्तार से जानकारी लेने के बाद कहा कि अपात्र घोषित किए गए लोगों के आवेदन और संलग्न दस्तावेजों का दोबारा परीक्षण किया जाए। जिन आवेदकों को दस्तावेज न होने के कारण अपात्र माना गया है, उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका दिया जाए। वोरा ने इस कार्य को प्राथमिकता से करने कहा है।
एडीएम नुपुर राशि पन्ना ने वोरा को बताया कि मुआवजा राशि के लिए जिले में कुल 4 हजार आवेदन मिले थे, जिसमें से 2902 आवेदकों को पात्र पाया गया है। शेष 1098 आवेदन अपात्र पाए गए। आवेदन पत्र में संलग्न अस्पताल के दस्तावेजों में कोविड से मौत होने की पुष्टि होने पर आवेदन मान्य किये जा रहे हैं। कई आवेदनों में केवल मुक्तिधाम या कब्रिस्तान से संबंधित दस्तावेज संलग्न होने के कारण इन्हें अपात्र माना गया है।
एडीएम ने बताया कि दुर्ग जिले में कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा  राशि देने के लिए को कुल 15 करोड़ रुपए मिले हैं। अब तक पात्र 2902 आवेदनों में से 2837 आवेदकों को मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। शेष 65 आवेदकों के बैंक डीटेल आदि में त्रुटि होने के कारण मुआवजा राशि जमा नहीं की गई है। ऐसे आवेदकों के बैंक डीटेल सुधार होने के बाद राशि जारी की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button