
NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति, NVS ने ग्रुप A, B और C पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी को शुरू हो गई थी, और 10 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी। इस भर्ती के माध्यम से 1925 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों के पास एक वेलिड और एक्टिव पर्सनल ईमेल आईडी होना जरूरी है। आइए जानते हैं भर्ती से जुडी डिटेल्स।
वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट कमिश्नर: 7 पद
महिला स्टाफ नर्स: 82 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 10 पद
ऑडिट असिस्टेंट: 11 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 4 पद
जूनियर इंजीनियर: 1 पद
स्टेनोग्राफर: 22 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर: 4 पद
कैटरिंग असिस्टेंट: 87 पद
जूनियर सचिवालय सहायक: 630 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 273 पद
लैब अटेंडेंट: 142 पद
मेस हेल्पर: 629 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ: 23 पद
योग्यता
इन सभी पदों पर योग्यता अलग- अलग निर्धारित की गई है। योग्यता संबंधित जानकारी के लिए पढ़ें नोटिफिकेशन, यहां करें क्लिक।
आवेदन
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उनके प्रदर्शन और असिस्टेंट कमीश्नर, असिस्टेंट कमीश्नर (Admn) और जूनियर इंजीनियर (सिविल)
के पद के लिए इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें, असिस्टेंट कमीश्नर, असिस्टेंट कमीश्नर (Admn) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद को छोड़कर अन्य पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी 93 शहरों में आयोजित होने की संभावना है।
एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट कमीश्नर पदों के लिए-1500 रुपये
महिला स्टाफ नर्स के लिए-1200 रुपये
लैब अडेंटेंड और मैश हेल्पर के पदों के लिए- 750 रुपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com