छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6015 नए मरीज मिले, 7 की गई जान, 28797 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बेकाबू रफ्तार जारी है। गुरुवार को प्रदेश में 6015 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 2020 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 7 लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28,797 पहुंच गई है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, सरगुजा में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इन जिलों में नाइट कर्फ्यू का भी असर नहीं दिख रहा है। प्रदेश के किसी भी जिले में 20 से कम मरीज नहीं मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में 6015 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 2020 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुर्ग में 673, कोरबा में 520, बिलासपुर में 459, रायगढ़ में 454, जांजगीर-चांपा में 281, राजनांदगांव में 246, जशपुर में 226, सरगुजा में 194 व कोरिया में 137 नए केस मिले हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 10 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 28,797 हो गई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.51 पहुंची
गुरुवार को 63 हजार 221 लोगों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.25 से बढ़कर 9.51 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से रायपुर में 1, दुर्ग में 2, बलौदाबाजार में 1, कोरबा में 1, जांजगीर-चांपा में 1 और राजनांदगांव में 1 की मौत हुई है। गुरुवार को 24 घंटे में कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जो इस माह का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हॉस्पिटल से 191 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 4445 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोरोना की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें। संक्रमण रोकने के लिए सावधानी जरूरी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com