Techटेक्नोलॉजी

50MP कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh तक की बैटरी

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले यूजर्स उसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर काफी ध्यान देते हैं। कंपनियां भी यूजर्स की इस डिमांड को समझती हैं और हर रेंज में शानदार कैमरा वाले हैंडसेट्स ऑफर कर रही हैं। वहीं, बीते कुछ महीनों में मार्केट में 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले कई स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इस वक्त बाजार में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर करने वाले स्मार्टफोन्स की कोई कमी है।

वहीं, अगर आपका बजट कम है और आप अपने लिए एक 50 मेगापिक्सल का कैमरा वाला हैंडसेट लेना चाह रहे हैं, तो हम आपकी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाले कुछ सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको 6000mAh तक की बैटरी के अलावा और भी कई दमदार फीचर मिलेंगे।

रेडमी 10 प्राइम
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 13,798 रुपये है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है।

रियलमी 8i
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर इस वक्त 13,825 रुपये है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। 5000mAh की बैटरी से लैस इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

इनफीनिक्स नोट 11 
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12,499 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल और AI लेंस दिया गया है। फोन में फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। इनफीनिक्स के इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 5000mAh की बैटरी से लैस यह फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ आता है।

रेडमी नोट 11T 5G
कंपनी का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 18,962 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button