दंडित बंदी की शंकराचार्य इस्टीट्यूट कोविड हास्पिटल में हुई मृत्यु, अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जांच प्रारंभ

दुर्ग / केंद्रीय जेल दुर्ग में दंडित बंदी प्रहलाद कुमार वर्मा, आत्मज खेमलाल वर्मा उम्र 64 वर्ष निवासी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण मर्यादित बेलहारी थाना रानीतराई केन्द्रीय जेल दुर्ग में परिरुध्द था। उक्त दंडित बंदी का कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर श्री शंकराचार्य इस्टीट्यूट आफ साइंस जुनवानी में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान 18 सिंतबर 2020 को मृत्यु हो गया था।
दंडित बंदी मृत्यु की मृत्यु की जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी दुर्ग शहर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्रकरण में दावा आपत्ती हेतु 31 जनवरी 2022 की समय सीमा तय की गई है। यदि कोई दावा आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर लिखित अभिकथन दो प्रतियों में अनुविभागीय दंडाधिकारी दुर्ग शहर के समक्ष अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com