मानव सेवा संस्थान के भोजन वितरण कार्य का भी किया निरीक्षण
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सामान्य जनमानस के साथ-साथ प्रशासनिक लोगों में भी भय का वातावरण निर्मित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर ने इसे एक चुनौती के रूप में प्रस्तुत किया है। ऐसी स्थिति में प्रशासन कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु प्रतिबद्ध एवं निरंतर प्रयासरत है। प्रयासों की इसी कड़ी में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर (भापुसे)ने दुर्ग रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं साथ ही स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए किस प्रकार अपने कर्तव्य को सत्य निष्ठा से किया जाए इस विषय में बताया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर एवं अन्य सुरक्षा उपाय प्रदान किए गए। पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों का जनता पर प्रभाव एवं पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए कार्यरत पुलिस स्टाफ के मनोबल की सराहना पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई।
दुर्ग रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेनों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई । इस संबंध में आने जाने वाली ट्रेनों की संख्या, उनके समय सारणी, किन समयो में यात्री ट्रेनों का आगमन होता है एवं यात्रा रत लोगों की अनुमानित संख्या संबंधी जानकारी प्राप्त की गई।
ज्ञात हो कि मानव सेवा संस्थान नामक एक संस्था के द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन में जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन का वितरण किया जा रहा है। माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भोजन कक्ष में भोजन तैयार करने के संबंध में आवश्यक साफ-सफाई एवं उचित व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया एवं संस्था के लोगों से बातचीत की। उस समय में उपस्थित लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । दुर्ग रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ,श्री विवेक शुक्ला ,तथा थाना मोहन नगर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।