
OPSC CSE 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए 10 जनवरी 2022 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थियों आधिकारिक वेबसाइट के जरिए
OPSC CSE 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए 9 फरवरी 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं रजिस्टर्ड आवेदन सबमिट करने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2022 है.
सिविल सेवा परीक्षा 2022 के जरिए कुल 405 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर निर्धारित अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
PSC CSE 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
PSC CSE 2022: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
PSC CSE 2022: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
PSC CSE 2022 : इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 10 जनवरी 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2022
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com