Techटेक्नोलॉजी

आज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है Samsung Galaxy S21 FE 5G मिलेगी 256GB स्टोरेज; जानें क्या होगी कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE को आज लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को पिछले हफ्ते से प्री-ऑर्डर के लिए

Samsung Galaxy S21 FE 5G आज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को जनवरी के शुरुआत में US, यूरोप और UK में पेश किया था. भारत में सैमसंग S21 FE को 52,000 रुपये के इंट्रोडक्ट्री ऑफर और डिस्काउंट के साथ पेश किया जा सकता है, और फोन को 48,000 रुपये से 49,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है. US में इसे 699.99 डॉलर में पेश किया गया है, जो कि करबी 52,200 रुपये बनता है. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S21 FE को पिछले हफ्ते से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है. अगर आप फोन को बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए 999 रुपये देना होगा. प्री-बुकिंग करने से ग्राहकों को ‘priority delivery’ मिलेगी.

इतना ही नहीं इसके साथ सैमसंग गैलेक्सी SmartTag फ्री में दिया जाएगा, और 100% रिफंड प्रॉमिस कैंसेलेशन भी मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलती है. ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी भारत में डिवाइस के Exynos 2100 वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है.

मिल सकता है ऐसा कैमरा
Samsung गैलेक्सी S21 FE 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर, डुअल-पिक्सेल ऑटोफोकस और OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ है.

इसके अलावा f/2.4 अपर्चर, OIS और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. कहा जा रहा है भारत में इसे दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में पेश किया जा सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button