careerजॉब

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन, जानिए लेखपाल बनने के लिए परीक्षा पैटर्न

नई दिल्ली (UPSSSC, UPSSSC Lekhpal Bharti 2022). उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal Bharti Pariksha 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. UPSSSC की PET परीक्षा दे चुके 12वीं पास युवा भी लेखपाल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं (UP Lekhpal Exam 2022).

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसका सिलेबस (Lekhpal Syllabus) और एग्जाम पैटर्न (Lekhpal Exam Pattern) जान लेना बहुत जरूरी है. इनके आधार पर पढ़ाई करने से आपकी तैयारी बेहतर तरीके से होती है. अगर आप साल 2022 की लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal Bharti 2022) में शामिल होने वाले हैं तो जानिए इस परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न. फिर उसी हिसाब से अपने लिए एक रणनीति तैयार कर लीजिए.

लेखपाल परीक्षा सिलेबस

लेखपाल भर्ती परीक्षा में सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान, ग्राम समाज एवं विकास और ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार की कुछ खास योजनाओं जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे. आपको इनकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए (Lekhpal Syllabus 2022).

लेखपाल परीक्षा का पैटर्न (Lekhpal Exam Pattern)

साल 2022 में लेखपाल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है (Lekhpal Exam Pattern 2022). अब इस भर्ती से इंटरव्‍यू प्रोसेस को हटा दिया गया है. लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो सभी चार खंडों से 25 प्रश्नों के तौर पर बांटे जाएंगे. सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट की होगी. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/4 मार्क काटा जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button