रायपुर

भविष्य में है विपत्ति सुनकर डर गई महिला, फिर शातिर लेडी ने कर ली 90 हजार की ठगी

रायपुर। नए साल के ठीक दो दिन पहले घर में एक बुजुर्ग महिला आई… कहा, तुम्हारे घर में विपत्ति आने वाली है. इस विपत्ति से बचना है तो जैसा मैं कहती हूं वैसा करो. महिला ने कहा तुम्हारा आने वाला नया साल कुछ ठीक नहीं होगा. ये सुनते ही घर में मौजूद महिला डर गई. कहा- बताओं मुझे क्या करना होगा. इसके बाद अंजाम महिला ने कहा, घर में आटा है ? थोड़ा लेकर आओ.. आटा गूथने के बाद अंजाम महिला ने कहा घर में जो भी पहने हुए सोने के आभूषण है वो और कैश जितना है लेकर आओ…

उसे एक डिब्बे में बंद कर दो. इस डिब्बे को 11 दिन बाद खोलना… यदि तुम्हे इस डिब्बे को 11 दिन से पहले खोला तो तुम्हारे दोनो बेटों में से किसी एक की मौत हो जाएगी. महिला ने कहा 11 दिन बाद तुम्हारे घर में जो विपत्ति आने वाली थी वह नहीं आएगी. लेकिन जब 11 दिन बाद महिला ने डिब्बा खोला तो वो शॉक्ड हो गई. दरअसल ठगी का ये पूरा मामला राजधानी रायपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र का है. यहां नेहरू नगर की एक महिला के साथ 90 हजार रुपए की ठगी हुई. 11 दिन बाद कल यानी 9 जनवरी को जब उसने डिब्बा खोला तो उसमें कुछ भी नहीं था, इसके बाद उसे अपने ठगे जाने का अहसास हुआ. इस मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर ठग महिला की तलाश शुरू कर दी है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button