जुर्मबिलासपुर

शराबी युवक ने की दंपति की पिटाई, केस दर्ज

बिलासपुर। शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा युवक समझाइश देने पर ग्रामीण से मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने पर ग्रामीण की पत्नी की भी पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जोंधरा निवासी गेंदराम मेहर ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया कि पांच जनवरी की दोपहर वे पान ठेले के पास खड़े थे।

तभी वहां पर राजकुमार पात्रे शराब के नशे में पहुंचा। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। गेंदराम ने उसे समझाने की कोशिश की। इस पर शराबी ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह वह घर पहुंचे। रात में राजकुमार उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उसकी पत्नी अहिल्याबाई ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट की। किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button