आज गुरुवार प्रातः 11बजे 3 बजे तक भिलाई मे कोरोना जैसी महामारी मे दर बदर भटकते गौ माता , नन्दी बाबा जी एवं कुत्तों को सौ पाकेट ब्रैड, दौ सौ किलो केला, दौ सौ किलो खरबूजा, दौ सौ किलो तरबूज को खुर्शीपार, केम्प 1, केम्प २, सुपेला लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर 7, सेक्टर 6 खिलाया गया।
उसके बाद महाराना प्रताप भवन से होते हुए सेक्टर 5 गणेश मन्दिर के समीप, सेक्टर 4 सस्वती शिशु मंदिर के पास, सेक्टर 3 भट्टी थाना के सामने, सेक्टर 2 परशुराम भवन होते हुए सेक्टर 1 मुर्गा चौक होते और पावर हाउस में जगह जगह घुमकर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति व्दारा खिलाया गया।
आज सेवा देने वालो मे बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष दया सिंह के साथ नन्दू गुप्ता, विजेंद्र मिश्रा, दिलीप शर्मा, ईश्वर राव, विनोद गुप्ता, विवेक कौशल, राकेश प्रसाद, आनंद सिंह आदि सदस्य रहे। ।