दुर्ग

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के आदेशानुसार पेंशन शिविर का सफल आयोजन

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के आदेशानुसार संचालक कोष लेखा पेंशन के निर्देश पर  सुशील गजभिए संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग द्वारा संभाग के सभी जिलों में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए अलग-अलग तिथियों में पेंशन शिविर आयोजित करने की तिथि सुनिश्चित करते हुए, जिला दुर्ग के लिए उपसंचालक  देवेंद्र चैबे एवं सहायक लेखा अधिकारी  खम्हन सिंह गोआर्य को अधिकृत किया गया था।

दुर्ग जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को 6 एवं 7 जनवरी को पेंशन प्रकरण अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने हेतु वरिष्ठ कोषालय अधिकारी  राघवेंद्र ध्रुव तथा सहायक कोषालय अधिकारी  चंद्रभूषण साहू को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत प्रथम दिवस, 6 जनवरी को 26 पेंशन प्रकरण प्राप्त हुआ और जिसमें से 19 प्रकरण पर उसी दिन पेंशन ग्रेच्युटी आदेश जारी किया गया।

इसी प्रकार 7 जनवरी को 10 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 7 प्रकरणों पर उसी दिन पेंशन एवं ग्रेच्युटी आदेश जारी किया गया। दुर्ग जिला प्रभारी अधिकारी एवं उप संचालक  देवेंद्र चैबे ने बताया कि उक्त दो दिवसीय पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर में 24 पेंशन प्रकरण 4 पुनरीक्षित प्रकरण 8 जनवरी अंत में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का अग्रिम पेंशन प्रकरण प्राप्त हुआ। 8 अग्रिम प्रकरण का पेंशन एवं ग्रेजुएटी आदेश जनवरी अंत में जारी किया जा सकेगा से 26 प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पेंशन ग्रेच्युटी आदेश जारी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button