स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बांटे खट्टे-मीठे अनुभव

दुर्ग / नगर पालिक निगम डाटा सेंटर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत्ति स्वैच्छिक लेने पर सहायक अभियंता एआर रंहगडाले को विदाई दी गई। आयुक्त हरेश मंडावी ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी साथ सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने कार्य के दौरान हुए खट्टे-मीठे अनुभव को साझा किया। उनके साथ बिताए कार्यकाल को यादगार बताया।
आयुक्त हरेश मंडावी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे सहायक अभियंता के उज्जवल भविष्य की कामना की। सहायक अभियंता एआर रंगहडाले ने 1985 से नगर निगम को 36 साल अपनी सेवाएं दी।कार्यक्रम के अवसर पर कार्यपालन अभियंता नेमीचंद जैन,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,जितेंद्र सैमया, प्रकाशचंद थावनी,शंकर दयाल शर्मा,वीपी मिश्रा,आरके पालिया,गिरीश दीवान,राजेन्द्र ढाबाले,आशामा डहरिया,श्रीमती भारती ठाकुर,श्वेता महलवार,विनोद मांझी,राजकमल बोरकर,मनोहर साहू के अलावा शुभम गोइर समेत अधिकारी कर्मचारी ने खट्टे-मीठे अनुभव को साझा किया।