दुर्ग
सख्ती: बिना मास्क मिले 38 दुकानदारों व नागरिक से निगम ने 23 सौ 50 रुपए काटे चालान
दुर्ग / कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है, जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर कोविड 19 नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। बिना मास्क लगाए दुकानदारो करने वाले दुकानदारों और जो बिना मास्क लगाए बेपरवाह घूमने वाले नागरिको के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
आज गुरुवार को नगर निगम ने बिना मास्क पहने अपना व्यवसाय कर रहे 38 दुकानदारों के चालान काटे है। स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद के नेतृत्व में जहां 38 दुकानदारों के चालान काटे, की टीम ने दुकानदारों के चालान काट महाराजा चौक के दुकानदार और बिना मास्क लगाए खड़े व्यक्तियों से भी जुर्माना राशि वसूली। इस दौरान इंद्रिरा मार्केट,चंडी चौक,धमधा नाका,मेन रोड समेत कुल 38 लोगो से 23 सौ 50 रुपए नगर निगम की टीम ने चालान की कार्रवाही की गई। इस दौरान टीम ने बिना मास्क मिले दुकानदारों को कोविड 19 नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।
नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें।लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि बगैर मास्क सामान खरीदने वाले लोगों को भी सामान न देंवे और वैक्सीन की दोनों डोज जल्द से जल्द लगवाए।