छत्तीसगढ़दुर्ग

कोरोना काल मे भी नही रुका विकास कार्य की रफ्तार विधायक और महापौर ने 40 लाख से पटरीपार के 6 वार्डो का किया भूमिपूजन

दुर्ग / नगर पालिक निगम अंतर्गत कोविड 19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आज विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने 40 लाख से पटरीपार के 6 वार्डो का किया विकास कार्यो का भूमिपूजन कर वार्ड के नागरिको को सौगात शुक्रवार को प्राप्त हुई।
इस एरिया में होगा कार्य
वार्ड 15 में सीजी वेयर हाउसिंग कापोरेशन से अलख सतनामी से आत्मा साहू के घर तक डब्लू एमएम रोड़ और अलख सतनामी से लेखराम के घर तक सीसी रोड़, वार्ड 18 रजत होम अपार्टमेंट के बगल में शक्ति नगर नाला तक सीमेंटीकरण,वार्ड 20 आदित्य नगर कुशाभाउ ठाकरे भवन के बगल एवं शा.नवीन स्कूल के पास सीमेंटीकरण सड़क,वार्ड 22 तितुरडीह पुराना बस्ती के पास और नशा मुक्ति केंद्र मार्ग नाली और सीमेंटीकरण सड़क,वार्ड 14 शक्ति सोनकर से खेमलाल घर तक रेल्वे ट्रेक के बगल में नाली निर्माण कार्य के अलावा वार्ड 21 में गार्डन निर्माण कार्य लागत लगभग 40 लाख से जल्द होगा विकास।
इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,शंकर ठाकुर,अरुण सिंह,अमित देवांगन,काशीराम कोसरे,श्रीमती उषा ठाकुर,श्रीमती निर्मला साहू,एल्डरमेन राजेश शर्मा,श्रीमती रत्ना नारमदेव, हरीश साहू,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,सहायक अभियंता आरके पालिया,मोहित मरकाम,सुश्री स्वेता महलवार,करण यादव समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button