कोरोनाछत्तीसगढ़रायपुर

दानी (गुरूजी) छुरा ने कोरोना के बारे में यह कहा कि….

दानी (गुरूजी) छुरा ने कोरोना के बारे में यह कहा कि....

रायपुर – आज जिस तरह से लोग कोरोना से सभी तरफ ग्रसित हो रहे हैं तो मै आप सभी से अपील करता हूँ कि इससे घबराना नहीं है ना ही इसे हल्के में लेना है। यह दोनो बात कहने का मेरा आशय है, किसी भी प्रकार का लक्षण हो तो तुरंत टेस्ट कराएँ और लापरवाही ना करें धन्यवाद परेशानी हो सकती है, अतः सबसे पहले स्वयं को बाकी सदस्यों से पूर्णतया अलग कर लें। जाँच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर दवाईयाँ समय पर लेना आरंभ करें। इसके अलावा आप घरेलू उपचार जैसे गर्म पानी में नींबू रस, हल्दी, और अदरख, लौंग, तुलसी, कालीमिर्च मिश्रित घरेलू काढ़ा दिन में दो तीन बार ले सकते हैं। दिनभर गर्म पानी पीते रहें। अपने आसपास सफाई रखें और समय समय पर हाथ धोते रहें तथा आसपास की वस्तुओ को सेनेटाइस करते रहें।कुछ भी असामान्य लगे तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें।
सबसे आवश्यक सलाह अपना। नकारात्मकता को दूर रखते हुए भविष्य की योजनाओ पर चिंतन करें, यदि आप स्वयं, परिवार तथा समाज और देश के लिए कुछ करने की सोचते हैं तो कोई भी संक्रमण आपका कुछ नही बिगाड़ सकता। परेशानियाँ सभी के जीवन का हिस्सा है यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से लेते हैं। अपने घर परिवार की खुशियो में ध्यान केंद्रित करें। खुश रहें स्वस्थ बने। इन्ही शुभकामनाओ सहित।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button