देश-दुनिया

शादी का अनुबंध कर कुवांरों को ठगती थी ‘बबली’, मां और एजेंट बनते थे गवाह

इंदौर। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो शादी का अनुबंध कर अविवाहित युवकों को निशाना बनाते थे। गिरोह में शामिल युवती खुद को कुंवारी और गरीब परिवार की बताकर रुपये ऐंठ लेती थी। युवती की मां और एजेंट इस शादी के गवाह बनते थे। पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। तीनों आरोपितों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ चल रही है।

टीआइ पंकज द्विवेदी के मुताबिक, टापूनगर (जीवन की फैल) निवासी चंदू पुत्र आनंदराव की शिकायत पर आरोपित महेंद्र निवासी भागीरथपुरा, पूजा निवासी भागीरथपुरा और लक्ष्मी निवासी भागीरथपुरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। चंदू के मुताबिक, आरोपित पूजा व उसकी मां लक्ष्मी पहले घर के पास ही रहती थी। इस दौरान एजेंट के माध्यम से शादी की बातचीत चली। आरोपितों ने पहले 30 हजार रुपये ले लिए। बाद में कोर्ट में अनुबंध का झांसा दिया और 44 हजार दोबारा ले लिए। शादी के पहले ज्वेलरी, साड़ियां और कपड़े भी खरीद लिए।

इस दौरान आरोपित चकमा देकर फरार हो गए। एजेंट महेंद्र ने भी मदद से इन्कार कर दिया। सोमवार को चंदू ने कलाली के समीप से महेंद्र को पकड़ा तो पता चला कि मां-बेटी भागीरथपुरा में किराये के मकान में रहती हैं। देर रात पुलिस ने पूजा को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि पूजा शादीशुदा है। इसी तरह लोगों को ठगती है। उसने राजस्थान में एक युवक से भी शादी की और जेवर व रुपये लेकर फरार हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button