देश-समाजबड़ी ख़बर

मुस्लिम महिलाओं की नीलामी वाले Bulli Bai ऐप पर भड़के जावेद अख्तर, पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी को लेकर दिग्गज लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. जावेद अख्तर ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी से वह स्तब्ध हैं. जावेद अख्तर ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर मुसलमानों के खिलाफ हेट क्राइम फैलाने की निंदा भी की है.

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- सौ महिलाओं की एक ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. तथाकथित धर्म संसद, सेना, पुलिस और लोगों को लगभग 200 मिलियन भारतीयों के नरसंहार की सलाह देती है. मैं अपनी और विशेष रूप से प्रधानमंत्री सहित हर एक की चुप्पी से हैरान हूं. क्या यह सब का साथ है?

इन हस्तियों ने भी आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

प्रमुख हस्तियों समेत सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को ‘बुली बाई’ नामक एक ऐप पर नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना अनुमति लिया गया और उनसे छेड़छाड़ भी की गई. एक साल से भी कम समय में ऐसा दूसरी बार हुआ है. जावेद अख्तर अक्सर देश के मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखते आए हैं. इस ऐप ही नहीं, बल्कि जावेद अख्तर ने पिछले महीने हरिद्वार में आयोजित एक धर्म संसद पर भी टिप्पणी की, जिसमें मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर कुछ प्रतिभागियों द्वारा नफरत भरे भाषण दिए गए. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

जावेद अख्तर ही नहीं, बल्कि उनके बेटे फरहान अख्तर ने भी अपने एक ट्वीट में इस ऐप की निंदा की है. फरहान ने अपने ट्वीट में लिखा- ये बहुत ही शर्मनाक है. मेरा प्रशासन से आग्रह है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. दरअसल, फरहान ने ये ट्वीट तब किया जब इस्मत आरा नाम की एक महिला ने इस मुद्दे को लेकर अपनी आवाज उठाई. इस्मत आरा के ट्वीट पर ही फरहान ने अपने कमेंट किया था.

फरहान के अलावा स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी मुखर आवाज उठाई और आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है. आपको बता दें कि एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को लेकर बेंगलुरू से मुंबई पुलिस साइबर क्राइम ने 21 वर्षीय एक लड़के की गिरफ्तारी की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button