छत्तीसगढ़दुर्ग


निराश्रित, बेघर, बेसहारा लोगो के बीच पहुंचकर आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मनाया नववर्ष, आश्रय स्थल में खाद्य सामग्री का किया वितरण, आयुक्त को अपने बीच पाकर लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी

भिलाई नगर/ आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे नववर्ष के उपलक्ष्य में गरीब, बेसहारा, बेघर एवं निराश्रित लोगो के बीच पहुंचे, वहां उन्होंने आश्रय स्थल में शरण लिये बुजुर्ग महिलाओ से उनका हाल जाना। आश्रय स्थल में ठहरे हुये व्यक्तियो के बीमारियो का समुचित ईलाज एवं दो वक्त भोजन तथा नाश्ता इत्यादि की सुविधा की जानकारी ली।

<br>निराश्रित, बेघर, बेसहारा लोगो के बीच पहुंचकर आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मनाया नववर्ष, आश्रय स्थल में खाद्य सामग्री का किया वितरण, आयुक्त को अपने बीच पाकर लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी<br>

निगम आयुक्त ने छोटे-छोटे बच्चो, महिलाओ और बुजुर्गो एवं अन्य सभी को ताजे फल एवं अन्य खाद्य सामग्री देने के साथ ही नववर्ष की बधाई दी और बुजुर्गो का आर्शीवाद प्राप्त किया। निगम आयुक्त को अपने बीच पाकर सभी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की। निराश्रितो के साथ बैठकर उन्होंने घंटे भर सभी से बात की और आश्रय स्थल में ठहरने के कारण के बारे में भी जानकारी ली।

आश्रय स्थल के भूतल एवं प्रथम तल सभी कमरो का आयुक्त ने अवलोकन किया, सभी कक्ष में ठहरे हुए लोगों से मिले। भोजन बनाने की व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई, कमरो की सफाई, पेयजल, बिस्तर की उपलब्धता, कंबल एवं मच्छरदानी जैसे आवश्यकताओ से अवगत हुए।

<br>निराश्रित, बेघर, बेसहारा लोगो के बीच पहुंचकर आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मनाया नववर्ष, आश्रय स्थल में खाद्य सामग्री का किया वितरण, आयुक्त को अपने बीच पाकर लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी<br>

उल्लेखनीय है कि आश्रय स्थल में ऐसे लोग जो पारिवारिक कलह के चलते घरो से निकाल दिये जाते है, जिनके पास रहने का कोई घर एवं ठिकाना नहीं है, जिनके परिवार में भरन पोषण के लिये कोई नहीं है। इस प्रकार के लोग आश्रय स्थल में निवास करते है। लाॅकडाउन के समय में निगम ने अभियान चलाकर ऐसे व्यक्तियों को तलाशकर उन्हें आश्रय स्थल में पनाह दी है।

<br>निराश्रित, बेघर, बेसहारा लोगो के बीच पहुंचकर आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मनाया नववर्ष, आश्रय स्थल में खाद्य सामग्री का किया वितरण, आयुक्त को अपने बीच पाकर लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी<br>

वर्तमान में 47 लोग प्रियदर्शनी परिसर स्थित आश्रय स्थल में निवासरत है। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी परिवार में शामिल है। आयुक्त के आश्रय स्थल में निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस, मिशन मैनेजर अमन पटले एवं रेखा बघेल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button