careerchhattisgarhअन्‍यछत्तीसगढ़भिलाईराजनीतिविविध विषय

आज मिल जायेगा नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा को महापौर व सभापति…

भिलाई – नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में आज सोमवार को महापौर व सभापति का चुनाव के बाद मिल जाएगा भिलाई चरोदा निगम का महापौर और सभापति।

आज मिल जायेगा नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा को महापौर व सभापति...

तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह निगम के सभी 40 पार्षद शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण के बाद सीधे महापौर व सभापति के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद वोटिंग होगी। इनमें से चार निर्दलीय पार्षदों का समर्थन कांग्रेस को मिला हुआ है।

यहां भाजपा भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।  क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए कांग्रेस ने पहले ही अपने पार्षदों को अज्ञातवास पर भेज दिया था। पुरी टूर के बाद सभी पार्षद रविवार रात को ही रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर से सीधे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचेंगे। दोपहर 4:00 बजे तक नगर निगम भिलाई चरोदा का महापौर कौन होगा यह तय हो जाएगा।

भिलाई चरोदा निगम में महापौर को लेकर ज्यादा खींचतान नहीं है। यहां निर्मल कोसरे को महापौर बनाया जाने हेतु एकमत है, वहीं सभापति को लेकर तीन से चार नाम सामने आ रहे हैं। चूंकि कांग्रेस ने पहले से अपने पार्षदों के बाड़े बंदी कर दी थी इसलिए यहां क्रॉस वोटिंग की संभावना भी कम नजर आ रही है परन्तु हो भी सकता है, इसलिए क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को देखते हुए भाजपा भी अपने उम्मीदवार खड़ा करने का मन बना लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button