शराबबंदी को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन…

दुर्ग – शराबबंदी को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने आज कार्यकर्ताओं सहित कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दुर्ग पुलिस द्वारा गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर मेें प्रवेश करने से रोक दिया।
शहर में आबादी के बीच-बीच में संचालित शराब दुकान बंद करने व अवैध आहता को हटाने जिला आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर को ज्ञापन देकर मांग की। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आबकारी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की जल्द से जल्द शराब दुकान हटाया जाए नहीं तो भाजयुमो द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।आबकारी कमिश्नर ने कहा कि शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग द्वारा एवं स्वयं निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की जाती है व आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। प्रदर्शनकारियों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश साहू के साथ महामंत्री ललित चंद्राकर, तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा, तिजिल शर्मा, आई टी सेल प्रभारी राजा महोबिया तथा सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।