अन्‍य

पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा निरीक्षण के दौरान क्या हुआ देखें…..

पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर आज जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु लगाये गए लॉकडाउन हेतु जिले की सीमाओं में लगाई गई नाकाबंदी व्यवस्था का जायजा लेने आज कुम्हारी टोल प्लाजा नाकाबंदी पॉइंट तथा अंजोरा नाकाबंदी पॉइंट में पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा निरीक्षण के दौरान क्या हुआ देखें.....

सर्वप्रथम उन्होंने कुम्हारी टोल प्लाजा नाकाबंदी पॉइंट पहुंचकर वहां नाकाबंदी व्यवस्था में लगे कुम्हारी थाना के निरीक्षक आशीष यादव एवं समस्त स्टाफ से लगाई गई व्यवस्था का जायजा लिया तथा उन्हें में जिले से बाहर व अंदर आने जाने वाले लोगों के पास चेक कर ही उन्हें आने-जाने देने हेतु निर्देशित किया गया चेकिंग के दौरान विनम्र व्यवहार बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाकाबंदी तथा चेकिंग ड्यूटी में लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सदैव मास्क पहनने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें तथा अनावश्यक किसी भी सामान व व्यक्ति को न छूने तथा पर्याप्त दूरी अपनाकर चेकिंग करने की हिदायत दी गई।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा निरीक्षण के दौरान क्या हुआ देखें.....

तदुपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले की राजनांदगांव जिले से लगी सीमा पर नाकाबंदी पॉइंट अंजोरा का निरीक्षण किया गया जहां पर अंजोरा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक देव शरण सिंह समेत नाकाबंदी व चेकिंग ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ को भी माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा करते हुए अनुशासन से अपनी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपना व अपने परिवार का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया तथा दुर्ग पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए कोविड-19 हेल्पडेस्क का लाभ उठाने हेतु भी अभिप्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button