Site icon जनता की कलम

अटल परिसर का लोकार्पण कार्यक्रम 25 दिसम्बर को आयोजित…

अटल परिसर का लोकार्पण कार्यक्रम 25 दिसम्बर को आयोजित

भिलाईनगर। संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम कराया जाना है। माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री एवं भारसाधक मंत्री एवं अन्य विशिष्टि अतिथियों के द्वारा दिनांक 25.12.2025 समय पूर्वान्ह 10.00 बजे स्थान – फुण्डहर चौंक रायपुर से नगर निगम रायपुर के अटल परिसर एवं अन्य 114 नगरीय निकायों के अटल परिसर का लोकार्पण किया जाना है।

  • R.O. No. - 13538/41

अटल परिसर निर्माण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व निम्नलिखित आवश्यक तैयारियां कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक के पूर्व अटल परिसर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना है। लोकार्पण स्थल की साफ-सफाई एवं साजवट की उचित व्यवस्था कराना है।

लोकार्पण हेतु वीडियो लाईव स्ट्रीमिंग तकनीकी उपकरण, जैसे प्रोजेक्टर/स्क्रीन, लैपटाॅप/कम्प्युटर, इंटरनेट कलेक्शन, साउण्ड सिस्टम, माईक आदि की व्यवस्था कराना है। अटल परिसर लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के लिए मंच एवं नागरिको की बैठक व्यवस्था किया जाना है।

कार्यक्रम की सूचना स्थानीय माननीय मंत्री, माननीय सांसद, माननीय विधायक, महापौर, अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों तथा संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाना है।

R.O. No. - 13538/41

कार्यक्रम हेतु प्रोटोकाल अनुसार विशिष्ट अतिथियों और जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार कर समस्त अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना है। सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजन की उचित फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था किया जाना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version