अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस का बड़ा खुलासा: बोरे में बंद महिला के शव का मामला सुलझा, 3 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग | दुर्ग जिले में बोरे में बंद महिला के शव से जुड़े अंधे कत्ल की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है

अंडरब्रिज के पास नाले में मिला था महिला का शव

13 दिसंबर 2025 की सुबह चन्द्रा मौर्या टॉकीज अंडरब्रिज, कार सर्विसिंग सेंटर के सामने नाले में एक बोरे में बंधा महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

इस मामले में थाना सुपेला में
मर्ग क्रमांक 143/25 और धारा 103, 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

विशेष टीम ने की जांच, CCTV और तकनीकी साक्ष्यों से खुलासा

अज्ञात महिला की पहचान और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

  • सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

  • तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया

  • सोशल मीडिया और समाचारों के जरिए पहचान की कोशिश हुई

मृतका की पहचान: लिव-इन पार्टनर ने की हत्या

17 दिसंबर 2025 को कृष्णा नगर सुपेला निवासी आमरौतिन निर्मलकर ने थाना सुपेला पहुंचकर महिला की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की।

जांच में सामने आया कि मृतका पिछले 4–5 महीनों से तुलाराम बंजारे के साथ कोसानगर, सुपेला में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

नशे में विवाद, गुस्से में की हत्या

पूछताछ में आरोपी तुलाराम बंजारे ने कबूल किया कि
5 दिसंबर 2025 को शराब पीने के दौरान उसका आरती से झगड़ा हो गया। नशे में गुस्से में उसने आरती को थप्पड़ मारा और दीवार से सिर टकरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शव को बोरे में बांधकर नाले में फेंका

हत्या के बाद आरोपी ने—

  • शव को प्लास्टिक रस्सी से बांधा

  • जूट और प्लास्टिक की बोरी में पैक किया

  • नाईटी जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की

इसके बाद अपने भाई गोवर्धन बंजारे और साथी शक्ति भौयर की मदद से ऑटो में शव ले जाकर अंडरब्रिज के पास नाले में फेंक दिया

पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है मुख्य आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे पहले भी हत्या और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।

आरोपियों के घर से

  • टूटी हुई चूड़ियां

  • रस्सी के टुकड़े

जप्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. तुलाराम बंजारे (33 वर्ष), कोसानगर, सुपेला, भिलाई

  2. गोवर्धन बंजारे (28 वर्ष), कोसानगर, सुपेला

  3. शक्ति भौयर (42 वर्ष), कोसानगर, सुपेला

तीनों को 18 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button