
दुर्ग – केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉनटेनिस प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम क्षेत्र की टीम को विजेता एवं मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।
एकल श्रेणी में कोरबा पश्चिम क्षेत्र के हर्षल विश्वकर्मा विजेता एवं कोरबा पश्चिम क्षेत्र के ही सुनील सिंह उपविजेता रहे वहीं युगल श्रेणी में भी कोरबा पश्चिम क्षेत्र के जोड़ियों ने ही बाजी मारी जिसमें अतुल राय एवं विकल्प तिवारी की जोड़ी उपविजेता एवं हर्षल विश्वकर्मा एवं सुनील सिंह की जोड़ी को विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।
स्पर्धा का आयोजन दिनांक 15 से 17 दिसंबर 2025 तक लॉन टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रबंध निदेषक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी भीमसिंह कंवर रहे। उल्लेखनीय है कि कंवर पूर्व में दुर्ग रीजन के कार्यपालक निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
खेलों के प्रति उनकी गहरी रुचि और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की उनकी शैली ने उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विजयी टीम के साथ-साथ उपविजेता एवं शेष टीमों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र संजय खंडेलवाल ने कहा कि विगत तीन दिनों में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया है।
उन्होंने कहा कि फाइनल का रोमांचक मैच देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। खेल मैदान पर विद्युतकर्मियों का बेहतर प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन भिलाई इस्पात संयंत्र पवन कुमार, चेयरपर्सन इसीजीआरएफ पी.वी.सजीव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता महेश ठाकुर उपस्थित रहे।
स्पर्धा में पावर कंपनीज के पॉच क्षेत्रों की टीमों यथा मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र, कोरबा पश्चिम, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र एवं बिलासपुर क्षेत्र के 25 खिलाड़ियों के बीच मैच हुए। लॉन टेनिस के टीम इवेन्ट में कोरबा क्षेत्र के शशांक कर्महे, सुनील कुमार सिंह, अतुल राय, हर्षल विश्वकर्मा एवं विकल्प तिवारी ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उपविजेता टीम दुर्ग क्षेत्र के रजनीश ओबेरॉय, मनीष चंद्रवंशी, पी.एल.माहेश्वरी, अरुण साहू एवं महेश्वर टंडन ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र द्वारा प्रबंध निदेषक महोदय भीमसिंह कंवर एवं कार्यपालक निदेशक बीएसपी पवन कुमार का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। निर्णायक बृजलाल मौर्या को उनकी निष्पक्ष सेवाओं के लिए सम्मान निधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण घोषणा के अंतर्गत मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र संजय खंडेलवाल द्वारा ‘‘अखिल भारतीय पॉवर कंपनी खेल प्रतियोगिता’’ के लिए चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई, जो आगामी समय में कंपनी का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में कोरबा पश्चिम क्षेत्र सर्वश्री हर्षल विश्वकर्मा, सुनील सिंह, विकल्प तिवारी, अतुल राय एवं दुर्ग क्षेत्र के सर्वश्री रजनीश ओबेरॉय, पी.एल.माहेश्वरी, अरुण साहू, एवं मनीष चंद्रवंशी शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विभाग के समस्त कार्यपालन अभियंता आर.के.दानी, नवीन राठी, छगन शर्मा, टी.एन.बन्छोर, डी.के.भारती, एस.केे.महादुले, टी.एल.सहारे,
कुंजेश श्रीवास, एस.के.रॉय, मनीष शुक्ला, एस.क.ेबंड, बी.पी.दीपक, सुश्री गीता ठाकुर, मोहम्मद जलालुद्दीन तथा भिलाई इस्पात संयंत्र को टेनिस कोर्ट मुहैया कराने के लिए आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में अधीक्षण अभियंता एस.मनोज, आर.के.मिश्रा, जे.जगन्नाथ प्रसाद, डीजीएम एफएंडए वाय कोसरिया, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अनसुईया,
श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, श्रीमती ममता कश्यप, भास्कर भारद्वाज, श्रीमती शोभना ंिसह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डूम्भरे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष साहू, प्रशासनिक अधिकारी एल.पी.चौधरी, निज सचिव बी.एस.राजपूत सहित दुर्ग रीजन के समस्त कार्यपालन अभियंता एवं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर द्वारा किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




