छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर व ने अयोध्या दर्शन स्पेशल ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया…

आज दुर्ग रेलवे स्टेशन से “श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत अयोध्या धाम हेतु विशेष श्रद्धालु ट्रेन को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हुआ। यह क्षण केवल एक यात्रा का शुभारंभ नहीं, बल्कि रामभक्तों की आस्था, श्रद्धा और श्रीराम नाम से जुड़ी भावनाओं का जीवंत प्रतीक रहा।

प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए श्रद्धालुओं के उत्साह, भक्ति और अनुशासन ने इस पावन यात्रा को और अधिक दिव्य एवं स्मरणीय बना दिया। यह योजना श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से प्रभु श्रीराम के दर्शन का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक पर्यटन को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। अयोध्या धाम की यह यात्रा जनमानस में अध्यात्म, संस्कार और राष्ट्रभावना का संचार कर रही है।

कार्यक्रम में दुर्ग जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला मंत्री शैलेन्द्र शेंडे, सभापति गोकुल वर्मा, महामंत्री चंदु देवांगन, प्रवीण यदु, ममता चंद्राकर, संस्कृति शर्मा, पार्षद सविता धवज, हरीश नायक, पार्षद विक्की चंद्राकर, अजीत चंद्राकर, पिंटू चोपड़ा सहित समाज कल्याण विभाग एवं रेलवे विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button